Holi 2020: Punjab People celebrated Holi with Flowers due to Coronavirus | वनइंडिया हिंदी

2020-03-09 225

Holi 2020: Punjab People celebrated holi with flowers due to Coronavirus. In Amritsar, Punjab, people were seen playing Holi with flowers instead of colors. According to ANI, people here decided to play Holi with flowers instead of color due to coronavirus. In this video, some people are seen showering flowers on each other. On the other hand, in Mathura, Uttar Pradesh, people were seen playing Holi in the usual way by color.

कोरोनावायरस के कारण देशभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवायजरी जारी की गई है. इसके तहत उन्होंने लोगों को लगातार अपने हाथ धोने और बार-बार हाथों को मुंह पर न लगाने के लिए कहा है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके. रंगों के त्योहार होली के दौरान अक्सर ही लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और गुलाल लगाते हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कई अन्य नेताओं ने किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रमों में शामिल होने से मना कर दिया है.

#Holi2020 #PunjabPeopleHoliCelebration #flowerHoli #Coronavirus